Top News

उपजिलाधिकारी द्वारा फुल्ली, बेटावर, ताजपुर मांझा गांव पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों को एसआईआर के बारे में जानकारी दी जमानिया काशी दीप विजन, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के द्वारा ग्राम फुल्ली,बेटवार ,ताजपुर मंझा ग्रामों में एसआईआर के संबंध में ग्राम वासियों से संपर्क कर जानकारी दी गई। बताया जाता है। कि मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर लोगों में भ्रम था। कि दस्तावेज न होने पर नाम कट जाएगा। लेकिन एसडीएम ज्योति चौरसिया ने स्पष्ट किया है। कि वैध मतदाताओं को चिंता की जरूरत नहीं है। बीएलओ दोबारा नोटिस देंगे। मतदाता आयोग के 11 प्रपत्रों में से कोई एक देकर नाम दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा नगर कस्बा सहित गांवों में जागरूकता के लिए अभियान चलाया है। और उन्होंने बताया कि 13 दस्तावेजों में से एक से भी पहचान सत्यापित हो जाएगी। उन्होंने शनिवार को फुल्ली, बेटावर, ताजपुर मांझा गांव में पहुंचकर उपस्थित ग्रामीणों से रूबरू होकर एसआईआर के बारे में जानकारी दी। ज्योति चौरसिया ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के गणना पत्रक में मौजूद कालम में 2003 की मतदाता सूची से मतदाताओं का मिलान करने या उनके माता-पिता का नाम मौजूद होने के प्रमाण देने को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिस मतदाता का नाम वर्तमान में वोटरलिस्ट में मौजूद है। लेकिन किसीकारण वश उनके माता-पिता का नाम उस सूची या अन्य कहीं मौजूद नहीं है। तो इसे लेकर बीएलओ भी काफी परेशान हो रहे हैं। मतदाताओं को भी यह डर सता रहा है। कि कहीं उनका नाम सूची से काट न दिया जाए। एसडीएम ने कहा कि इस तरह की शंका का निवारण करते हुए। उन्होंने बताया कि वैध मतदाताओं को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। गणना पत्रक में यदि मतदाता सूची में भरने वाले कालम को मतदाता द्वारा किसी प्रकार पूर्ण नहीं किया जा पाता है। तो उन्हें चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस प्रक्रिया की समाप्ति के बाद संबंधित बीएलओ द्वारा संबंधित मतदाताओं को पुन नोटिस दिया जाएगा। जिसमें मतदाता निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, जारी 11 प्रपत्रों की सूची में से कोई एक या दो प्रपत्र देकर अपना नाम मतदाता सूची में स्थापित कर सकते हैं। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानीया

Post a Comment

और नया पुराने