वाराणसी काशी दीप विजन- यूपी कालेज के 116 वें संस्थापन दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन वाराणसी -- उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय में 116वां संस्थापन दिवस के अवसर पर शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रथम दिन हिंदी एवं अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह व अतिथियों द्वारा राजर्षि जी के मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया।प्रा.धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने अपने स्वागत उद्बोधन में उदय प्रताप कालेज की 116 वर्षों की गौरवमयी यात्रा को शिक्षा, संस्कृति, शोध एवं उत्कृष्टता के समन्वय का प्रतीक बताया। प्राचार्य ने ऐसे बौद्धिक आयोजनों को विद्यार्थियों की तर्कशीलता, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु आवश्यक बताया तथा निर्णायक मंडल संयोजकों और प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं के नियमों का वाचन प्रो.अंजू सिंह ने किया तथा इस कार्यक्रम का संयोजन प्रो.अंजू सिंह तथा सह-संयोजन अग्नि प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता दो सत्रों में आयोजित की गई। प्रथम सत्र मे हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता, द्वितीय सत्र में अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता रहा।हिन्दी वाद-विवाद के निर्णायक मंडल में डॉक्टर ऊर्जस्विता अर्थ शास्त्र विभाग,डा. जीतेन्द्र कुमार सिंह हिन्दू पीजी कालेज जमनिया,डा. सुमन सिंह अग्रसेन पीजी कालेज शामिल रहे। अंग्रेजी वाद -विवाद प्रतियोगिता का मूल्यांकन डा.वन्दना पाण्डेय हरिश्चंद्र पीजी कालेज,डा.अविनाश पाण्डेय प्रधानाचार्य सन्त अतुलानन्द स्कूल वाराणसी रहे। हिंदी वाद- विवाद प्रतियोगिता का विषय" कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानव की बौद्धिक क्षमता को नष्ट कर रही है" तथा अंग्रेजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इज डिस्ट्रॉयिंग ह्यूमन इंटेलेक्चुअल कैपेसिटी रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छ: संकयों से दो-दो प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति को अत्यंत उत्कृष्ट एवं सराहनीय बताते हुए विजेताओं का चयन अत्यंत चुनौती पूर्ण बताया। इस कार्यक्रम का प्रभावी संचालन आकृति सिंह शोध छात्रा वनस्पति विज्ञान विभाग ने तथा धन्यवाद ज्ञापित सह संयोजक अग्नि प्रकाश शर्मा द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में रूप से प्रो. सुधीर कुमार राय, प्रो. संजय शाही, प्रो. सुधीर शाही, प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, प्रो. शशिकांत द्विवेदी, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अनूप कुमार सिंह, प्रो रश्मि सिंह, प्रो रेनू सिंह, प्रो. मधु सिंह,प्रो.अनिता सिंह, प्रो.मीरा सिंह, चंद्रशेखर प्रताप सिंह,प्रो.प्रज्ञा सिंह ,मनोज प्रकाश त्रिपाठी,श्वेता सोनकर,प्रो.आसुतोष कुमार गुप्ता,डा.देवेश चन्द्र,श्री प्रताप गौतम, डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, डॉ. शशिकांत सिंह, रश्मि सिंह, डॉ चंचला सहित अनेक शिक्षकगण व सैकड़ों विद्यार्थीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागी एवं प्राध्यापकगण, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें