Top News

-अग्रसेन कालेज मे काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन वाराणसी -- श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी में शुक्रवार व शनिवार को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव- 2025 के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की महिला अध्ययन केंद्र द्वारा नुक्कड़ नाटक में प्रतिभा किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्रबंधक डॉ मधु अग्रवाल उपस्थित रहीं। प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम , पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर काशी सांसद नुक्कड़ नाटक कोतवाली जोन की सहायक नोडल प्राचार्य प्रो.मिथिलेश सिंह ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि काशी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण करना एवं स्थानीय प्रतिभाओं की खोज कर उन कलाकारों को मंच प्रदान करना ही काशी संसद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है, जिससे युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं और संस्कृति से भी जुड़ा रहे। प्रबंधक डॉक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए कहा कि भारत के सांस्कृतिक नगरी काशी सदियों से शिक्षा, साहित्य, धर्म, संगीत, संस्कृति, ज्ञान का वैश्विक केंद्र माना जाता रहा है। काशी की महान संस्कृति एवं इतिहास को संरक्षित करना तथा भावी पीढ़ी को उससे अवगत कराना हम सभी का उत्तरदायित्व है। इस प्रतियोगिता में अनेक स्कूलों एवं महाविद्यालयों से विद्यार्थियों ने ग्रुप एवं नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा संविधान, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण, साइबर सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण," श्रद्धा नही सम्मान चाहिए"आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।निर्णायक मण्डल में प्रतिमा,रीता मिश्रा व सीमा सिंह शामिल रहीं। नुक्कड़ नाटक में 18 से 40 आयु वर्ग में श्री अग्रसेन कन्या पीजी कालेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।10 से18 वर्ष आयु वर्ग में अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज प्रथम,दीक्षा कान्वेंट स्कूल द्वितीय तथा शारदा कान्वेंट स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।एकल नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में अग्रसेन कन्या पीजी कालेज की छात्रा जिज्ञासा मिश्रा ने प्रथम तथा गुनगुन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इस कार्यक्रम का संचालन डा.अपर्णा शुक्ला ने तथा धन्यवाद ज्ञापित डा.श्रृंखला ने किया।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डा.दुर्गा गौतम,डा. वेणु वनिता,डा.सुमन गौरव,डा.रजनी सिंह,डा.नीता दिसवाल,डा.चन्दारानी,डा.सुमन तिवारी,डा.मनीषा सिन्हा तथा अनेक प्रवक्तागण तथा सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं। नुक्कड़ नाटक के विजेता प्रतिभागी, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने