Top News

जमानिया काशी दीप विजन:नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में जलजमाव स्थल का निरीक्षक किया। और जलजमाव से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दीजमानियां। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मंगलवार को स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में लगने वाली जलजमाव को दूर कराने और अन्य समस्याओं से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया। बताया जाता है। कि राजकीय बालिका इंटर कालेज में पानी निकास की व्यवस्था नहीं होने कारण पूरे परिसर में जलजमाव की स्थिति बना रहता है। जिसके चलते छात्राओं को क्लास रुम में जाने आने के लिए गंभीर समस्याएं खड़ी हो चुकी है। छात्राओं की गंभीर समस्या से निजाद दिलाने के लिए कालेज परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधि होने के चलते समस्याओं का निदान कराने और सुविधा मुहैया कराने की जो जिम्मेदारी दी गई है। उसको हरहाल में पूरा कराया जाएगा। जय प्रकाश गुप्ता ने बताया राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर में जल जमाव की एक गंभीर समस्या बना हुआ है। इससे छात्राओं के लिए गंभीर समस्या खड़ी है। गुप्ता ने कहा कि बहुत जल्द जलजमाव से निजाद दिलाने के लिए पालिका स्तर प्रयास जारी रहेगा। असुविधा को दूर किया जाना बहुत जरूरी है। इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास के लिए अंतिम दम तक संघर्ष करता रहूंगा। उक्त मौके पर पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार सहित आदि कर्मी रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने