Top News

उपजिलाधिकारी, सीओ द्वारा किया गया। विसर्जन स्थल का निरीक्षण, बडेसर बड़ी नहर चक्का बांध के पास बड़ा गड्ढा बनाकर जल भरा गया। उसी में प्रतिमा विर्सजन किया जाएगा।जमानिया काशी दीप विजन, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों संग विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि बडेसर बड़ी नहर चक्का बांध मोड़ के पास बड़ा गड्ढा बनाकर उसमें लबालब पानी में मूर्तियां विसर्जित की व्यवस्था कराई गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद से निर्धारित जलस्तर के अनुसार व्यवस्था कराये जाने तथा प्लेटफार्म व बेरिकेटिंग आदि का कार्य समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। विसर्जन स्थल पर समुचित प्रकाश व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल की व्यवस्था, चूने एवं एन्टीलार्वा का छिड़काव, विसर्जन स्थल पर पब्लिक एनाउंसमेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारी ने विसर्जन हेतु प्लेटफार्म का मिट्टी भरकर रखवाने की व्यवस्था तथा सुरक्षा हेतु बल्लियों से बैरिकेटिंग कराया जाए। जिससे मूर्तियों का विसर्जन समुचित तरीके से हो सकें। इस मौके पर उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, रतन कुमार सरोज, सुधीर, दुर्गेश कुमार तिवारी अभय कुमार, कम्पनी कमांडर रविकांत सिंह, अखिलेश कुमार, रमन कुमार सहित कानूनगो अजय यादव, कानून नसीमुल्लाह, लेखपाल रूपेश रंजन सिंहा, विजय कुमार, अरुण कुमार सिंह राजस्व कर्मी और पुलिस कर्मी शामिल रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने