वाराणसी काशी दीप विजन,केदार स्पोर्टिंग क्लब की धूपम से बनी प्रतिमाएं बनी आकर्षण का केंद्रभास्कर ब्यूरोवाराणसी। शिव की नगरी काशी में आदिशक्ति के दर्शन-पूजन की धूम मची है। नवरात्रि के नवमी पर पूजा पण्डालों में दर्शन-पूजन को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। काशी के केदारघाट स्थित केदार स्पोर्टिंग क्लब में धूप से बनी मां दुर्गा की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हैं। क्लब के अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां की प्रतिमा को खास बनाने के उद्देश्य से इस बार धूपम् से बनी प्रतिमाएं पण्डाल में स्थापित की गयी है। प्रतिमाओं को तैयार करने में करीब 200 किलोग्राम धूपम का प्रयोग किया गया है। धूपम के इस्तेमाल से मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, कार्तिक, महिषासुर की प्रतिमाएं तैयार की गयी है। दिलचस्प यह है कि मां के श्रृंगार में भी धूप का इस्तेमाल किया गया है। श्री यादव ने बताया कि प्रतिमाओं को तैयार करने में करीब छह माह का समय लगा और इसे सात से आठ कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है। प्रतिमाओं को देखने के लिए पण्डाल में देररात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। विजय कुमार की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें