Top News

सुहागिनें करवा चौथ के व्रत के लिए बाजारों में खरीदारी करने उमड़ीं।जमानियां। सुहागिनें करवा चौथ के व्रत के लिए बाजारों में खरीदारी करने उमड़ीं। नगर कस्बा बाजार सहित स्टेशन बाजार में श्रृंगार, मेहंदी और पूजा सामग्री से गुलजार रहे। महिलाओं ने करवा, थाली, और साड़ियां खरीदने के लिए खचाखच भीड़ देखी गई। मेहंदी लगवाने के लिए लंबी कतारें लगीं। दुकानदारों के चेहरे ग्राहकों की भीड़ देख कर खिल उठे। क्योंकि हर बजट में सामान उपलब्ध रहा। इस बार थ्रीडी मेहंदी और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग ज्यादा रही। बताया जाता है। कि करवा चौथ पर बाजार हुई। गुलजार साथ ही त्योहार को लेकर कस्बा एवं स्टेशन बाजार में रौनक दिखाई दिया। इसके साथ ही मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार कर रही महिलाएं। और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग बढ़ी रही। जीवनसाथी की दीर्घायु के लिए सुहागिनें सोलह शृंगार के साथ शुक्रवार को करवाचौथ का व्रत रखेंगी। इसके लिए शृंगार, मेहंदी, पूजा व व्रत से जुड़ी सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार गुलजार रहे। देर शाम तक मेहंदी लगवाने के लिए होड़ रही। वहीं दोपहर के वक्त बाजार में भीड़ ज्यादा होने के कारण पैदल चलने वालों को भी परेशानी हुई। महिलाओं को खरीदारी व मेहंदी लगवाने के लिए इंतजार भी करना पड़ा। त्योहारी सीजन के शुरूआती पर्व करवा चौथ पर दुकानों में उमड़ी भीड़ के बीच दुकानदारों के पास फुर्सत नहीं थी। ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आए। वही त्योहार को लेकर बाजार पूरी तरह सज चुके हैं। रेडीमेड गारमेंट्स से लेकर साड़ी शोरूम, चूड़ी बाजार, पार्लर, मेहंदी के साथ ही साज-सज्जा का सामान खरीदने के लिए महिलाओं के खासा उत्साह देखने को मिला। हर वर्ग करवा चौथ मना सके इसके लिए बाजार में उसकी बजट में सामान उपलब्ध हैं। करवाचौथ की पूर्व संध्या खरीदारी के लिए आई भीड़ से बाजार चहक उठे। तो दुकानें भी महिला ग्राहकों से गुलजार दिखी। महिलाओं ने करवा चौथ पर सुहाग का श्रृंगार, सजावटी छलनी, थाली, पीतल का लोटा, साड़ियां आदि सजने-संवरने का सामान खरीदा। इसके अलावा किराना, मिष्ठान, फल, ड्राइफ्रूट आदि दुकानों पर भी ग्राहकों की भारी भीड़ रही। कस्बा बाजार के पालिका मोड़ रोड पर दुकानों से खरीदारी करने एवं मेहंदी लगाने के लिए उधर उधर जाती रही। करवाचौथ के लिए ग्राहकों को जगह-जगह से सामान न खरीदना पड़ रहे थे। इसके लिए दुकानदारों ने करवा, थाली, छलनी, करवा व्रत किताब आदि का पैकेट पहले से तैयार किया हुआ था। जिसकी लोगों ने खूब खरीदारी की। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में ज्वेलरी की दुकानों पर पहुंचकर महिलाओं ने खूब खरीदारी हुई। महिलाओं के लिए अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र की सबसे अधिक मांग रही। विभिन्न डिजाइन में इन्हें सजाया गया। इसके अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी का भी क्रेज कम नहीं था। वही काफी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मय पुलिस कर्मियों संग बाजार में भ्रमण करते रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने