वाराणसी से नवीन प्रकाश सिंह की रिपोर्टदिनांक: 5 अक्टूबर 2025 | स्थान: सीर गोवर्धनपुर, वार्ड नं. 23 संत रविदास मार्ग पर जल-जमाव से जनता बेहाल — सीवर पानी में स्नान कर थालियाँ बजाईं, किया अनोखा विरोध प्रदर्शनवाराणसी के सीर गोवर्धनपुर वार्ड नं. 23 स्थित संत रविदास मार्ग पर पिछले सात महीनों से लगातार जल-जमाव की समस्या बनी हुई है। सड़क पर गंदे सीवर के पानी और कीचड़ के कारण स्थानीय लोगों का जीवन नरक समान हो गया है।स्थानीय नागरिकों ने कई बार नगर निगम व प्रशासन से गुहार लगाई, मगर हर बार सिर्फ दिखावटी काम कर आधा-अधूरा छोड़ दिया जाता है। जब जनता सवाल करती है, तो अधिकारियों का जवाब होता है — “बजट खत्म हो गया है।”सड़क से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, श्रद्धालु और आम लोग गुजरते हैं, जिनमें से कई कीचड़ में फिसलकर घायल हो चुके हैं। क्षेत्रीय जनता का धैर्य अब टूट चुका है।इसी नाराजगी के चलते आज बाबा साहेब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव के नेतृत्व में लोगों ने सीवर के गंदे पानी में स्नान कर थालियाँ, लोटा और घंटा बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।अमन यादव ने कहा —> “अगर अगले दो दिनों में सड़क और सीवर की मरम्मत शुरू नहीं की गई, तो हम नगर निगम कार्यालय में भूख हड़ताल करेंगे।”विरोध प्रदर्शन में लाल बहादुर यादव, बाबूलाल यादव, मुसन्न यादव, पगल यादव, कुंदन यादव, बुल्ला यादव, गोलू यादव, हिमांशु प्रजापति, महेंद्र प्रजापति समेत सैकड़ों स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अब “कागज़ी कार्रवाई नहीं, जमीनी काम चाहिए।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें