वाराणसी काशी दीप विजन, कलेक्ट्रेट परिसर में जिला पोषण समिति की बैठक का हुआ आयोजन वाराणसी --कलेक्ट्रेट वाराणसी के सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ट्रैक्टर एवं कन्वर्जेंस विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। जिसमें फेंस अथेंटिकेशन में बच्चों की संख्या कम होने पर चेतावनी देते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2023-24 में बाल विकास परियोजना आराजी लाइन मे 21 बाल मैत्रिक शौचालय एवं पिंडरा में 30 बाल मैत्रिक शौचालय पूर्ण ना होने तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में बाल विकास परियोजना आराजी लाइन में 13 केन्द्रों पर, बाल विकास परियोजना हरहुआ में 11 केन्द्रो पर एवं सेवा पुरी में 09 केंन्द्रों पर नल से जल कार्य प्रारंभ ना होने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सेवापुरी के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। वित्तीय वर्ष 2024-25 मे बाल विकास परियोजना बड़ा गांव में एक, चोलापुर में तीन एवं हरहुआ में एक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर भवन निर्माण प्रारम्भ ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त स्वत: रोजगार पवन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं समस्त बाल विकास योजना अधिकारी उपस्थित रहे-बैठक की अध्यक्षता करते सीडीओ, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें