रायबरेली में चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार रायबरेली काशी दीप विजन -ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर दिया। ईश्वरदासपुर हाल्ट के पास रेलवे ट्रैक से करीब 20 फीट की दूरी पर एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में शव की पहचान हरिओम (38) पुत्र गंगादीन, निवासी तरावती का पुरवा, कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपुर के रूप में हुई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना ऊंचाहार में मामला दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि कुछ लोगों ने हरिओम को चोर समझकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और शुक्रवार को गुलरहिआ तिराहा से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं –1. वैभव सिंह पुत्र वीरेन्द्र बहादुर सिंह2. विपिन मौर्या उर्फ अनुज मौर्या पुत्र रामफल मौर्या3. विजय कुमार पुत्र बैजनाथ4. सहदेव पुत्र बैजूलाल पासी5. सुरेश कुमार पुत्र रामसेवक मौर्यासभी आरोपी ग्राम डाण्डेपुर जमुनापुर, थाना ऊंचाहार, जनपद रायबरेली के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। नवीन सिंह की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें