*सरदार पटेल अखंड भारत के शिल्पी थे: सीएम योगी**लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को भारत में मिलाकर अखंड भारत की नींव रखी। भाजपा हर वर्ष उनके जन्मदिन पर “रन फॉर यूनिटी” आयोजित करती है।**उन्होंने बताया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “सरदार @150 अभियान” शुरू किया जा रहा है, जिसमें हर जनपद से पांच युवा केवड़िया तक यात्रा करेंगे। 31 अक्टूबर को सभी जिलों में रन फॉर यूनिटी होगी।**मुख्यमंत्री ने कहा कि वोकल फॉर लोकल थीम पर स्वदेशी मेले, योग शिविर और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे, जो प्रदेश की पहचान बनेंगे। नवीन प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें