Top News

गाजीपुर दुस्साहस: रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरी, पुलिस की नींद ने अपराधियों को दिया खुला मंचगाजीपुर। नया कोतवाल औपचारिक रूप से पदभार संभाले कुछ ही दिनों में हैं, पर उनकी कुर्सी पर बैठते ही स्थानीय जनता को सुरक्षा का संदेश नहीं मिला, बल्कि हादसे की बारीकियों ने पुलिस की तमाम दावेदारियों की पोल खोल दी। बीते नौ अक्टूबर को शाम करीब 04:30 बजे, नुरूददीनपुरा निवासी मुर्शीद अन्सारी की हीरो सुपर स्प्लेंडर (UP61 AF 9693, ग्रे) बाइक रेलवे स्टेशन के बाहर लॉक करके खड़ी थी, लौटकर देखा तो बाइक गायब।यह कोई मामूली घटना नहीं; यह सिस्टम की विफलता है। भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान पर वाहन चोरी हो और आसपास के लोग, सीसीटीवी अथवा गश्त न होकर भी कार्रवाई शून्य रहे, यह केवल दुर्भाग्य नहीं, बल्कि प्लान्ड लापरवाही और तंत्रगत उदासीनता है। अभी हाल ही में उचक्कों ने महिला से छिनैती की थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।नवागत कोतवाल के आने के दावे और विज्ञापित कठोर कार्रवाई के वादे मौखिक प्रचार मात्र साबित हो रहे हैं, असलियत में जनता की सुरक्षा पर उनका रिकॉर्ड अभी शून्य है। क्या नये कोतवाल की प्राथमिकता प्रमोशन के मेल-मिलाप और आदेशों के पर्चे हैं, या आम नागरिक की जान-माल की रक्षा? आज जनता सवाल पूछ रही है।मुर्शीद अन्सारी ने आसपास पूछताछ की, पर त्वरित प्रतिक्रिया नहीं मिली।घटना के दो दिन बाद यानि 11 अक्टूबर को पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने