वाराणसी काशी दीप विज़न -- 12 अक्टूबर को होने वाली प्रवर अधीनस्थ की परीक्षा में अन्तरिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण वाराणसी -- सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 दिनांक 12.10.2025 को जनपद के 49 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित होना है। लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा में लगाए गए 50% बाह्य अंतरिक्षको एवं 50% आंतरिक अंतरिक्षको की दो स्तरीय प्रशिक्षण परीक्षा तिथि के एक सप्ताह पूर्व कराया जाना था। उक्त के अनुपालन में जनपद के 49 परीक्षा केन्द्रों पर 50% बाह्य अंतरिक्षको एवं 50% आंतरिक अंतरिक्षको जिनकी संख्या कुल 1896 है। इनका प्रथम प्रशिक्षण आज सोमवार 06 अक्टूबर 2025 को उदय प्रताप इंटर कॉलेज वाराणसी के एमपी सभागार में दो पालियों में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे और अपरान्ह 1:30 बजे से 2:30 बजे तक कराया गया। उक्त प्रथम प्रशिक्षण मे लोक सेवा आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक उपसचिव राजेश कुमार की उपस्थित रहे। जिनके द्वारा अंतरिक्षकों को परीक्षा से संबंधित सभी बारीकियों को विस्तार से बताया गया तथा अंतरिक्षको के प्रत्येक प्रश्न का निवारण भी किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक भोलेन्द्र प्रताप सिंह,सह जिला विद्यालय निरीक्षक राणा बृजेश सिंह शिशौदिया व कार्यालय के परीक्षा प्रभारी उपस्थित रहे।फोटो -01- अन्तरिक्ष कों को प्रशिक्षित करते डीआईओएस, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें