*बारिश के बाद नेशनल हाईवे के नालों की सफाई शुरू एनएचआई ने राजातालाब में जाम नालों की शिकायत के बाद सफ़ाई शुरू किया**वाराणसी: राजातालाब,* में एनएचआई ने शिकायत के बाद नेशनल हाईवे की जाम नालों की सफाई शुरू किया।यहां लगातार बारिश के कारण नेशनल हाईवे के नाले जाम हो गए थे। इससे सड़कों पर गंदा पानी बह रहा था। इस समस्या को स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था।नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने पोस्ट का संज्ञान लेकर कार्रवाई की। उन्होंने जेसीबी मशीन लगाकर चौराहे के सर्विस लेन के विभिन्न स्थानों पर नालों की सफाई अभियान चलाया। जहां-जहां नाले जाम थे, वहां सफाई की गई।इस सफाई अभियान से अब सड़कों पर गंदा पानी नहीं बहेगा। इससे राहगीरों को आने-जाने में सुविधा होगी। ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने नेशनल हाईवे के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस समस्या से कई बार अवगत कराया था। बरसात शुरू होने के बावजूद नालों की सफाई नहीं की गई थी।पानी भरने के कारण सड़क पर आवागमन मुश्किल हो गया था। अब सफाई होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस दौरान संतोष कुमार, विकास गुप्ता, फूलचनद्र मोलदनवाल, सुरज गुप्ता, पप्पू गुप्ता, रामलाल पाल, अशोक मोदनवाल, अक्षैबर रीजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे, अमलेश पटेल की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें