शिक्षकों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता समर्पित करने का उत्सव है शिक्षक दिवस- प्रो.शंकर कुमार मिश्रबि एच यू धर्मशास्त्र मीमांसा विभाग में आज दिन शनिवार को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रों ने प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र जी का अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। मुख्य वक्ता प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र जी ने शिक्षक दिवस की शुभकामना संदेश देते हुए महान दार्शनिक भारत रत्न डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जीवनी को बताते हुए बताया कि डॉ राधाकृष्णन जी त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति थे। राष्ट्रपति पद पर रहते हुए 75 प्रतिशत कमाई का दान कर देते थे।जब उनको मित्रों ने कहा कि आप का जन्म दिन को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना चाहते हैं तो उन्होंने कहा नहीं मेरे जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए ताकि हमारे देश के सभी शिक्षकों का सम्मान होगा ।इससे राधाकृष्णन जी की अवधारणा, भावना और साधना का पता चलता है ।शिक्षक के प्रति सम्मान व कृतज्ञता समर्पित करने का उत्सव है ये सारी बातें प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र जी अपने वक्तव्य में बता रहे थे । अवसर पर शोध छात्र अमित कुमार तिवारी,डॉ, एकदंत चतुर्वेदी ,प्रशांत, दिपक, रमन झा, पवन शर्मा जया पाण्डेय, सत्यम , विक्की, आनन्द , वैष्णवी ,अस्मिता सहित सैकड़ो छात्रों की उपस्थिति रही।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें