स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024-25 में वाराणसी को 11वां स्थानवाराणसी, ब्यूरो।शहरी कार्य मंत्रालय एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024-25 की रैंकिंग में वाराणसी नगर निगम को देश के 130 शहरों में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी वाराणसी इसी स्थान पर कायम रहा था।कहावत है कि “होनहार बिरवान के होत चिकने पात” — यह बात वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा पर पूरी तरह लागू होती है। विदेश से उच्च शिक्षा अर्जित कर वापस लौटे वर्मा ने अपने शहर के लिए विशेष योगदान देने का निश्चय किया। उनके नेतृत्व में कई नये अभियान चलाए गए और उन्हें ईमानदारी व निष्ठा से क्रियान्वित किया गया, जिसका परिणाम है कि लगातार दूसरे वर्ष वाराणसी देश की टॉप 15 स्वच्छ वायु रैंकिंग में अपनी जगह बनाए हुए है।नगर निगम की पहलेंशहर के 15 स्थानों पर बिल्डिंग मटेरियल निस्तारण की व्यवस्था।सड़कों, डिवाइडरों और पेड़ों की धुलाई नियमित रूप से।प्रदूषण नियंत्रण हेतु आईईसी गतिविधियों के माध्यम से स्कूलों व संस्थानों में जागरूकता अभियान।विभिन्न चौराहों पर वाहनों को रेड लाइट पर इंजन बंद करने के लिए प्रेरित करना।जनभागीदारी से सफलताइस अवसर पर वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा—“यह सम्मान वाराणसी के लोगों के सहयोग से ही संभव हुआ है। हमारा लक्ष्य अगले वर्ष इस रैंकिंग में वाराणसी को देश के टॉप 5 शहरों में शामिल करना है।”निष्कर्षवाराणसी जैसे अति प्राचीन शहर की आबो-हवा में सुधार एक उत्साहजनक संकेत है। अब ज़रूरत है कि शहरवासी नगर निगम द्वारा संचालित अभियानों का स्वागत करें और सक्रिय सहयोग देकर इस सांस्कृतिक नगरी को और स्वच्छ एवं प्रदूषण-मुक्त बनाने में योगदान दें।विशेष रिपोर्ट – नवीन प्रकाश सिंह
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें