वाराणसी काशी दीप विजन,मिशन शक्ति अभियान: छात्रा जिया श्रीवास्तव बनीं एक दिन की नगर आयुक्त, सम्भव जनसुनवाई में सुनीं फरियादेंवाराणसी। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को वाराणसी नगर निगम में एक विशेष पहल देखने को मिली। सनबीम स्कूल, भगवानपुर की कक्षा 12 की छात्रा जिया श्रीवास्तव को एक दिन की नगर आयुक्त बनने का अवसर दिया गया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जिया का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया और उन्हें अपने पास नगर आयुक्त की कुर्सी पर बैठाया। नवीन प्रकाश सिंह।एक दिन की नगर आयुक्त बनी जिया श्रीवास्तव ने सम्भव जनसुनवाई में आए नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना। कुल पाँच शिकायतें उनके समक्ष रखी गईं, जिनमें दाखिल-खारिज, नामांतरण, जन्म-मृत्यु पंजीकरण और सीवर संबंधी समस्याएँ शामिल थीं। जिया ने प्रत्येक शिकायत का अध्ययन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।इस अवसर पर जिया ने कहा कि “पुरुष प्रधान देश में महिलाओं को भी आगे बढ़कर बड़ी जिम्मेदारियाँ निभानी होंगी।” उन्होंने बताया कि उनका सपना भारतीय सेना की नेवी में जाकर देश की सेवा करना है।जिया वर्तमान में कक्षा 12 में विज्ञान विषय की छात्रा हैं। उनके पिता कौशल कुमार श्रीवास्तव अध्यापक हैं, माता गृहणी हैं और उनका एक छोटा भाई भी पढ़ाई कर रहा है। हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण जिया ने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें और अधिक आत्मविश्वास से भर दिया है।नगर निगम की इस पहल ने जहाँ मिशन शक्ति अभियान को सार्थकता प्रदान की, वहीं छात्राओं को समाज में नेतृत्व की जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा भी दी। नवीन सिंह की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें