Top News

वाराणसी काशी दीप विजन,नव निर्माण,नव कल्याण,नव कल्पना ,नव उत्थान का पर्व है महानवमी - संपूर्णा नंद पाण्डेय अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव एवं जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने देश वाशियो को महानवमी की शुभकामनाएं दिया और कहा कि नव शक्ति,नव चेतना,नव निर्माण,नव कल्याण,नव कल्पना,नव ज्योत्सना,नव आराधना,नव भक्ति,नव उत्थान का पर्व है महानवमी।पाण्डेय जी कहा कि मां भगवती सिद्धिदात्री का आशीष सभी भक्तों के जीवन को साहस ,संतोष,सुख ,समृद्धि से परिपूर्ण करे और मां अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करती रहे।पाण्डेय जी ने बताया कि आज के दिन हवन एवं कन्या पूजन करने के साथ साथ व्रत का परण भी करते है जबकि बहुत लोग दशमी तिथि को व्रत खोलते है।

Post a Comment

और नया पुराने