गाज़ीपुर पशु सेवा केंद्र कटैला के डॉक्टर साहब कई महीनो से नहीं आते हैं केंद्र पर। ै गाजीपुर जिले के विकासखंड सदर के ग्राम कटैला पशु सेवा केंद्र का। गाजीपुर जिले में इस समय पशुओं में एल एम पी की बीमारी तबाही मचाई है। पशुपालक परेशान है और दूसरी तरफ पशु सेवा केंद्र कटैला के डॉक्टर साहब कई महीनो से अपने सेंटर प्रदर्शन नहीं जाते है। गांव के विवेक कुशवाहा ने बताया कि इसकी शिकायत हम लोग कई बार पशुधन अधिकारी गाजीपुर से की लेकिन उसका परिणाम कुछ नहीं निकला। यदि 1 सप्ताह के अंदर डॉक्टर साहब केंद्र पर आना शुरू नहीं करते हैं तो गांव के लोगों के साथ सत्याग्रह किया जाएगा और इसका विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गांव के लोगों ने बताया कि बाढ़ का पानी जब से हम लोगों की गांव से घटा है तब से पशुओं की बीमारी ज्यादा हो रही है। हम लोगों को पशु सेवा केंद्र न खोलने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अन्य उपस्थित लोगों में सतीश कुशवाहा ,विनय पासवान ,राजू यादव,अरविंद यादव ,रामअवध यादव आदि लोगों उपस्थित थे। महताब आलम की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें