*काशी में हुआ दशमेश्वर महादेव जी का भव्य श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण* वाराणसी सरायनंदन ख़ोजवाँ दशमी मैदान स्थित श्री दशमेश्वर महादेव जी का भव्य श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण संपन्न हुआ। इस अवसर पर बाबा को मेवा के भोग के साथ विराट आरती का किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रख्यात शहनाई वादक पंडित महेंद्र प्रसन्ना एवं उनके साथियों शिव वंदना के साथ किया गया साथ ही अन्य कलाकारों ने बाबा के दरबार में हाजरी लगाई। भक्तों के लिए सिंघाड़ा के आटा का हलवा, आलू दम, एवं सवा कुंटल दूध का ठंडाई वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से इस मौके परबब्बू पाण्डेय, शहनाई वादक पं, महेंद्र प्रसन्ना, पूर्व पार्षद मन्नू यादव, रमेश मोटवाल, सुरेश मोटवाल, दिलीप शंकर, आशीष कुमार, दिनेश प्रजापति, दिलीप यादव, सुनील बनवंशी, डॉ ओझा , प्रभात प्रसन्ना, गोविंद प्रजापति गगन बृजबंशी,नंदू वेदवंशी सीता मिस्त्री, सरवन , दिलीप बनवंशी, बलराम जी, नंदू जी मोहन यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक व भक्तगण उपस्थित रहे।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें