Top News

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स *उपज* वाराणसी इकाई का स्थापना दिवस रविवार को शिवपुर स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि डा राम मोहन पाठक, (पूर्व कुलपति दक्षिण भारतीय हिन्दी संस्थान, चेन्नई एवं वर्तमान में असम राज्य के राज्यपाल के व्यक्तिगत सलाहकार)थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपज के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा राममोहन पाठक ने कहा कि आज पत्रकारिता का स्तर कहां जा रहा है यह एक विचारणीय विषय हो चला है। इस पर पत्रकार संगठनों को विशेष विचार करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित लिए के विशेष ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के छोटे छोटे समाचार पत्र के पत्रकारों की जिन्हें अपने समाचार पत्रों से कोई सुविधा नहीं प्राप्त होती है। इस अवसर उपज के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी ने बताया कि उपज की प्रदेश एवं जिला ईकाई इसके लिए प्रयास एवं संघर्षरत है । उन्होंने बताया कि इन सब को देखते हुए प्रदेश ईकाई ने यह निर्णय लिया है कि इस बार उपज के प्रदेश कार्यकारिणी का अधिवेशन वाराणसी में ही किया जायेगा। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि डा राम मोहन पाठक को संस्था का सर्वोच्च सम्मान *काशी कोहिनूर रत्न* से सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर संगठन के सक्रिय एवं कर्मठ एक दर्जन पत्रकार साथियों को *स्वर्गीय राधेश्याम कर्ण जी के स्मृति में स्मृति चिन्ह* से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए आन्या ग्रीन एनर्जी के मार्केटिंग एवं इवेंट मैनेजर शिवा तथा राघव राम बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुमन सिंह को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपज के स्थापना दिवस पर पत्रकारिता जगत के कई समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार ,शिक्षण संस्थाओं के अध्यापक, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेतागण भी इस कार्यक्रम में पहुंचकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन मोनेश श्रीवास्तव ने किया।इस कार्यक्रम में संगठन के मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ,महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री प्रदीप कु उपाध्याय, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पंकज श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, ललित मोहन तिवारी आदि शामिल थे। साभार। नवीन प्रकाश सिंह।

Post a Comment

और नया पुराने