Top News

चन्दौली।ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश! जिला स्तर, ब्लाक स्तर और पंचायत स्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 अभियुक्त गिरफ्तार।गिरोह द्वारा नियुक्ति के नाम पर 5,45,000/-₹ भी वसूले गये।फर्जी ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट, पहचान पत्र भी किया गया जारी। गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज, सम्बंधित विभाग का सामान व 73000/-₹ नकदी बरामद किया गया।चंदौली पीयूष मोर्डिया अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी। वैभव कृष्ण पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेकर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निर्देशन में व देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक चन्दौली संजय कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चन्दौली मझवार रेलवे स्टेशन के पास से चार अव्यक्त गिरफ्तार किया गया।पूछताछ विवरण-गिरफ्तार अभियुक्त आशोक सम्राट सहित सभी ने सामूहिक रुप से बताया कि हमलोग की कही नौकरी नही लग रही थी तो यू-ट्यूब से जानकारी एकत्रित कर एक ग्रुप बनाया जिससे पैसा कमाया जा सके। फिर हम लोगो ने फर्जी तरीके के जरीये नौकरी दिलाने को लेकर ठगी करने की योजना बनायी उसी योजना के अनुसार अन्य सामान खरीदे। हम चारो लोग चन्दौली व चन्दौली के आसपास के युवको को नौकरी दिलाने के नाम पर अनेक योजना बताकर बेरोजगार युवको को नौकरी दिलाने के नाम पर नियुक्ति जिले के स्तर पर होगी तो उसमे आप को 25 हजार रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी उसके लिये आप को 2.5 लाख रुपये देना होगा अगर आपकी नियुक्त ब्लाक स्तर पर होगी तो उसके लिये 01 लाख रुपये देना होगा आपकी सैलरी 15 हजार प्रति माह होगी का प्रलोभन देकर कूटरचित मोहर, आईडी कार्ड, नियुक्त पत्र, परिचय पत्र, पम्पलेट व सम्बन्धित विभाग का समस्त सामान देकर पैसा हमलोग ज्यादातर आनलाईन भिन्न भिन्न खाते मे लिये है तथा कुछ नगद भी लिये है जिस पैसे को आपलोगो ने हमलोगो से बरामद किया गया है वह पैसा बरोजगार बच्चो का ही है। साभार। क्राइम रिपोर्टर नवीन ।

Post a Comment

और नया पुराने