*लेडी सिंघम के नाम से मशहूर ADCP नीतू कादयांन का वाराणसी में बढ़ता दबदबा*वाराणसी, पुलिस कमिश्ननरेट के वरुणा जोन की एडिशनल पुलिस कमिश्नर (ADCP) नीतू कादयांन अपनी प्रभावशाली कार्य शैली और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख के कारण चर्चा में है । लेडी सिंघम के नाम से मशहूर नीतू कादयान ने बहुत कम समय में ही अपराधियों के बीच खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। जबकि आम जनता के बीच में विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक बन गई है। अपनी तैनाती के बाद से ही एडीसीपी नीतू कादयान ने त्वरित निर्णायक कार्रवाई करके अपना एक मजबूत प्रभाव स्थापित किया है। उनकी उपस्थिति मात्र से ही अपराधियों में भय का माहौल पैदा हो जाता है। उनकी यह प्रतिष्ठा उनके कार्यकाल की शुरुआत से ही पुलिसिंग के प्रति उनके अत्यधिक प्रभावी और सक्रिय दृष्टिकोण को दर्शाती है। जनता के विश्वास को जीतने और अपराध को रोकने में यह उनका त्वरित प्रभाव महत्वपूर्ण भूमिका है उनकी निडरता , कर्तव्यनिष्ठा और अपराधियों के प्रति उनका सख्त रवैया ही उन्हें जनता और पुलिस विभाग दोनों के बीच इतना लोकप्रिय बनाता है।लेडी सिंघम,की उपाधि उनके कार्यप्रणाली का प्रमाण है और यह दर्शाती है कि कैसे एक अधिकारी अपनी ईमानदारी समर्पण से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है संजना वर्मा की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें