Top News

*-दिवंगत अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव को अधिवक्ता भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दी गई। श्रद्धांजलि*-जमानियां। बार एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में 11 अगस्त को दिवंगत अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव को अधिवक्ता भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया पहुंचकर बार एसोसिएशन जमानियां के 5 बार रहे, अध्यक्ष विद्वान अधिवक्ता दिवंगत गोरखनाथ सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कि मृतक आत्म को शांति प्रदान करें। तथा ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे। इसके बाद बारी बारी से सभी अधिवक्तगणों ने अपने साथी रहे दिवंगत अधिवक्ता गोरखनाथ सिंह यादव को पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला बरकरार बना रहा। अधिवक्ता सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की ईश्वर ताकत दें। उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष रहे अधिवक्ता के निधन होने के कारण संपूर्ण अधिवक्ता समाज का एक अपूर्णनीय क्षति हुई है। अधिवक्ता मेराज सहन ने कहा कि शानदार अधिवक्ता आज हमारे बीच में नहीं है। लेकिन उनका संघर्ष हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा। ऐसी स्थित में बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तगणों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया है। कि 11 से 13 तक संपूर्ण कार्य दिवस से न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। संचालन अमरनाथ राम ने की। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने