Top News

वाराणसी ब्यूरो ‌। नगर निगम की ओर से रामनगर निवासियो के लिए बड़ी खुशखबरी। 277 करोड़ की लागत से होगा रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई का कार्य और सीवरेज की सुविधा।36 करोड़ 45 लाख की लागत से सुजाबाद में बनेगा वाटर सप्लाई।रोहनिया विधानसभा के नव विस्तारित वार्डो में सीवरेज डीपीआर 15 सितम्बर तक शासन को होगा प्रेषित।वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश जल निगम के अभियन्ताओं के साथ गहन समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य मुद्दा नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों के लिये सुलभ पेयजल व्यवस्था एवं सीवरेज व्यवस्था की प्राथमिकता परखी गयी। महापौर के निर्देश पर उप्र जल निगम के द्वारा रामनगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाईन तथा सीवरेज की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा दिया गया है जिसके एवज में शासन द्वारा धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। रामनगर क्षेत्र में 94.44 करोड़ की लागत से 93 किमी पेयजल की लाईन बिछायी जायेगी, वहीं इसी रामनगर में 182 करोड़ की लागत से 80 किमी सीवर लाईन बिछायी जायेगी। सुजाबाद डोमरी क्षेत्र में 36.45 करोड़ की लागत से 63 किमी तक पेयजल लाईन बिछायी जायेगी। महापौर अशोक तिवारी के द्वारा जल निगम को निर्देशित किया कि आगामी 15 सितम्बर तक रोहनिया विधानसभा में बिछाये जाने वाली सीवरेज की डीपीआर तैयार कर प्रत्येक दशा मे शासन को भेज दिया जाय। नवीन प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने