*नवाचार व उद्यमिता में निहित हैं व्यापक संभावनाएं: पुलकित गर्ग**० एसएमएस में आयोजित एमबीए के तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में आईएएस पुलकित गर्ग ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित*वाराणसी: स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), वाराणसी में तीन दिवसीय एमबीए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन दिवस नए बैच के लिए एक यादगार उपलब्धि बन गया। श्री पुलकित गर्ग, आईएएस (2016 बैच) और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। 23 वर्ष की आयु में प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले श्री गर्ग ने अपने समर्पण, अनुशासन और परिणाम-उन्मुख दृष्टिकोण से युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नवागंतुक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने जीवन सूत्र साझा करते हुए कहा कि सच्ची सफलता किसी के पद में नहीं, बल्कि उस बदलाव में निहित है जो वह करता है, चाहे वह गाँव हो, शहर हो या संगठन।प्रभावी नेतृत्व के मूल मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए श्री गर्ग ने हितधारक प्रबंधन, प्रभावी संचार, अनुकूलनशीलता और सत्यनिष्ठा के महत्व पर बल दिया। छात्रों को "नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाले" बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुए, उन्होंने नवाचार, उद्यमिता और दूरदर्शी नेतृत्व द्वारा संचालित भारत में मौजूद विशाल अवसरों के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अवसर उपहार में नहीं मिलते। ये निरंतर प्रयास, जोखिम उठाने के साहस और प्रतिदिन सीखने के अनुशासन से बनते हैं।इस संवादात्मक सत्र में छात्रों ने श्री गर्ग के साथ उनकी सिविल सेवा तैयारी की रणनीति, उनकी अनुशासित दिनचर्या और हज़ारों लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाली नीतियों को लागू करते समय आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।अतिथि का स्वागत करते हुए एसएमएस वाराणसी के निदेशक प्रो. पी. एन. झा ने कहा कि छात्रों के लिए एक ऐसे व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर अपनी एमबीए की यात्रा शुरू करना सौभाग्य की बात है, जो न केवल परिवर्तनकारी नीतियों की कल्पना करते हैं, बल्कि उन्हें क्रियान्वित भी करते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन एमबीए कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अमिताभ पाण्डेय ने किया।इस अवसर पर डॉ. एम. पी. सिंह (अधिशासी सचिव), श्री संजय गुप्ता (कुलसचिव), प्रो. संदीप सिंह (विभागाध्यक्ष, प्रबंधन एवं जनसंचार), संकाय सदस्य और कर्मचारी उपस्थित थे। साक्षी सिंह की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें