वाराणसी, विकासखण्ड काशी विद्यापीठ के सभागार में सीडीओ ने प्रधानो संग किया संवाद वाराणसी -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने मंगलवार को विकासखण्ड काशी विद्यापीठ में जनसंपर्क एवं जन समस्या के निस्तारण तथा सुशासन के अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने हेतु प्रधानों के संग संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय, विकासखंड स्तरीय, अधिकारी व कर्मचारी गण एवं विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे। संवाद के दौरान ग्राम प्रधानों द्वारा अपने ग्राम के विभिन्न विभागों की समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को अवगत कराया गया। समस्याओं में मुख्यतः प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन, अध्यापकों की अनुपस्थिति तथा जमीन उपलब्ध होते हुए भी आंगनबाड़ी केंद्र, अन्नपूर्णा भवन एवं बारात घर नहीं बनने हेतु अवगत कराया गया। ग्राम प्रधान सरहरी, चांदपुर, पंडितपुर एवं खुशीपुरा में कोटेदार द्वारा राशन वितरण में अनियमित संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही जल निगम से जलापूर्ति की समस्या तथा अतिक्रमण हटाए जाने की मांग भी की गई। जिसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही एवं समस्या समाधान हेतु निर्देशित किया गया। अतुल कुमार यादव अवर अभियंता जल निगम द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण नहीं करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी देते हुए अंतिम रूप से सचेत किया गया। ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायतों में साफ सफाई में सफाई कर्मियों द्वारा लापरवाही किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया। इसके संदर्भ में सफाई कर्मियों की उपस्थिति ग्राम पंचायत में सुनिश्चित करने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी वाराणसी को रोस्टर जारी करने तथा रोस्टर के अनुसार ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के पश्चात ही सफाई कर्मियों की उपस्थिति माने जाने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु समाधान के पश्चात संवाद कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें ग्राम प्रधानों द्वारा खुशी जाहिर की गई।फोटो -04- संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सीडीओ, राजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें