Top News

वाराणसी के महमूरगंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़। वाराणसी ब्यूरो। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 को बड़ी सफलता हासिल हुई। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में नवनिर्मित गठित टीम एसऒजी-2 ने मंगलवार शाम को घर में चल रहे नैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ने में सफलता प्राप्त किया है। बता दे की वाराणसी के महमूरगंज एरिया शीलनगर (तुलसीपुर) में घर के अंदर यह अनैतिक कार्य हो रहा था।डीसीपी क्राइम सरवणन टी के नेतृत्व में एसओजी-2 की टीम ने एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के साथ छापेमारी की। घर के अंदर से देह व्यापार में लिप्त 5 महिलाएं 1 ग्राहक के अलावा मुख्य सरगना (संचालक) टिंकू शर्मा व मकान मालिक कुंदन सिंह मौके से गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस को मौके से यूज्ड, अनयूज्ड कंडोम व अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मौके से साक्ष्य संकलन के बाद सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई, नवीन सिंह की रिपोर्ट वाराणसी साभार

Post a Comment

और नया पुराने