वाराणसी, रोहनिया पुलिस ने 17 बाल्टी पेन्ट चुराने वाले तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी किया बरामद वाराणसी -- जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त वरूणा पार जोन प्रमोद कुमार व अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कादयान तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह की पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बलिरामपुर गंगापुर रोड के पास से तीन अभियुक्तों को चोरी की 17 बाल्टी पेंट के साथ गिरफ्तार कर लिया।साथ ही घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों का नाम क्रमशः पहले का अभिषेक राय पुत्र अवधेश राय निवासी मनियारी पुर थाना रोहनिया, दूसरे का अनुराग मौर्य पुत्र शिवचरण मोर्य निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया तथा तीसरे का रमेश पटेल उर्फ बाबू पुत्र चुन्नीलाल पटेल निवासी बलिरामपुर थाना रोहनिया बताया गया। तीनों अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक रोहनिया राजू सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीनो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। तीनों अभियुक्तों ने अपना गुनाह स्वीकार किया है। अभिषेक रोहनिया में तीन व शिवपुर के एक मुकदमे में वांछित है। वहीं अनुराग मौर्य रोहनिया में एक और बड़ागांव के एक मुकदमे में वांछित है तथा अभियुक्त रमेश पटेल रोहनिया के दो मुकदमे में वांछित है।पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 305(ए),317(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोहनिया प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार, उ0नि0 दिनेश सिंह, हे0का0 श्री कृष्ण कुशवाहा, हे0का0 अरविंद कुमार,का0 ओमप्रकाश सिंह,का0 रानू कुमार आदि शामिल रहे।गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें