श्री गणेश चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटी द्वारा कविता सुनाओ प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय हरहुआ द्वितीय में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा पांच तक के सभी विद्यार्थियों ने कविता सुनाई कविता प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही संस्कृत भाषा में भी छात्र छात्राओं ने कविता सुनाई । संस्था की सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अलग अलग वाराणसी के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में करवायी जाएगी । कविता प्रतियोगिता का उद्देश्य है बच्चों के अंदर से सबके सामने बोलने के डर को हटाना तथा कविता कैसे सुनाते हैं ये सिखाना है । इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी बच्चों को उनकी आयु के आधार पर कविता सुनाने के लिए कहा गया । सभी बच्चों का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर संस्था की सचिव और इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर श्रीमती सरिता अग्रवाल उपस्थिति रही उन्होंने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विधालय की प्रधानाचार्य और सभी अध्यापिकाएं इस अवसर पर उपस्थित रहीं । कार्यक्रम का प्रारंभ अध्यापिका सीमा सिंह ने सचिव के भेंट स्वरूप गुलदस्ता देकर किया । सभी कक्षा से दो दो बच्चे पुरस्कार हेतु चयनित हुए। । पुरस्कृत बच्चे क्रमश: इस प्रकार हैं।कक्षा 1 से अंशिका, आयशा, साइमा, अर्पिता, अरमान सूफियानकक्षा 2 से रोशनी, रेहान, जरीना,सुधीरकक्षा 3 से जोया, नायमा, अवनीत, सर्वश्रेष्ठ कक्षा 4 से तृप्ति,अज़रा,कुमुद, लक्ष्मी कक्षा 5 से शाहिस्ता, जिकरा, शांभवी, पलक को उनके कविता सुनाने के लिए पुरस्कृत किया गया । प्रत्येक विद्यार्थी को स्टेशनरी का समान, पेन्सिल बाक्स और रजिस्टर दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय की सभी अध्यापक - अध्यापिकाएं उपस्थित रहे प्राथमिक विद्यालय हरहुआ द्वितीय की अध्यापिका सीमा यादव,अध्यापक रमेशसिंह,मनोज पाण्डे अध्यापिका विनीता कन्नौजिया,बबीता तिवारी, शशि वाला,हेमलता, मो.फहीम, , सरिता चौरसिया आदि अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं । उन्होंने प्रतियोगिता में अपना पूरा सहयोग प्रदान किया । संस्थान की ओर से संस्था की प्रियंका , आशुतोष वीना उपस्थित रहीं । संस्था सभी उपस्थित सदस्यों और अध्यापक अध्यापिकाओं तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या का तहेदिल से धन्यवाद देती है।कार्यक्रम का समापन विद्यालय की अध्यापिका ने धन्यवाद देकर किया।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें