*-कार्यालय पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, कमिश्नेरट*- वाराणसी दिनांक20.08.2024 थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा साइबर जागरूकता अभियान चलाकर जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए।आज दिनांक 20.08.2025 को शासन की मंशा के अनुरूप एवं उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार प्रत्येक बुधवार को आयोजित किए जाने वाले विशेष साइबर जागरूकता अभियान के अंतर्गत थाना बड़ागाँव, जोन गोमती, कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्रांतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बड़ागाँव में प्रभारी निरीक्षक थाना बड़ागाँव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बड़ागाँव एवं साइबर टीम द्वारा बैंक कर्मियों के सहयोग से साइबर फ्रॉड जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बैंक कर्मियों व उपभोक्ताओं ने प्रतिभाग किया।*पुलिस टीम द्वारा जागरूक करते हुए बताया गया कि–*• अपना OTP किसी के साथ साझा न करें।• बैंक अकाउंट, क्रेडिट कार्ड या UPI संबंधी जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न दें।• यदि कोई व्यक्ति फोन कर खाता संबंधित जानकारी मांगे तो तुरंत कॉल काट दें, क्योंकि बैंक या विश्वसनीय संस्थाएँ ऐसी जानकारी कभी नहीं मांगतीं।• किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें तथा सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें।• यदि दुर्भाग्यवश कोई साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाए तो तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें तथा https://cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। शीघ्र शिकायत दर्ज करने से धोखाधड़ी की राशि वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक, शाखा बड़ागाँव के अधिकारी/कर्मचारीगण, उपभोक्ता तथा थाना बड़ागाँव पुलिस टीम—व0उ0नि0 संदीप पाण्डेय, उ0नि0 पंकज सिंह चौहान, का0आ0 रिशु कुमार, का0 जुबीन, का0 अभिषेक वर्मा एवं महिला पुलिस परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 प्रियंका पाण्डेय मौजूद रहे।साथ ही, गोमती जोन के समस्त थानों द्वारा विशेष टीम गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निरंतर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रह सकें। गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी, रवि शंकर राय की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें