5-- मण्डलायुक्त ने फसलों का बीमा 31तक कराने हेतु किसानों को किया सचेतवाराणसी -- मंडल आयुक्त वाराणसी मण्डल द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि वर्ष 2025-26 हेतु संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल- 2025 फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31जुलाई 2025है। ऐसे मे ऋणी और गैर ऋणी किसान भाई आगामी 31 जुलाई तक खरीफ फसलों का बीमा अवश्य करायें। गैर ऋणी कृषक अपना आधार कार्ड, स्वप्रमाणित फसल बुवाई का घोषणा पत्र, नवीनतम खतौनी की नकल एवं बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर अथवा बैंक शाखा में फसल पर देय प्रीमियम अंश को जमा करते हुए अधिसूचित फसल धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, अरहर का बीमा करा सकते हैं। ऋणी किसान अपने बैंक शाखा से संपर्क करके बीमा करा सकते हैं। खरीफ 2025 हेतु मंडल में अब तक 4941 गैर ऋणी एवं 120934 ने आवेदन कराया है। मंडल में फसल बीमा हेतु एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी अधिकृत है। फसल बीमा का लाभ प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों में अधिसूचित फसलों को क्षति होने की स्थिति में क्षतिपूर्ति प्रदान किया जाता है। असफल बुवाई, फसल की मध्य अवस्था में क्षति, खड़ी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं, रोगों कीटों से क्षति, ओलावृष्टि, जल भराव, बादल फटना, भूस्खलन, बिजली गिरने से क्षति, फसल कटाई के उपरांत आगामी 14 दिनों की अवधि तक खेत में सुखाई हेतु रखी फसल, चक्रवात में वर्षा से नुकसान की जोखिम को कवर करता है। उक्त परिस्थिति में किसानों को फसल बीमा का लाभ मिलेगा। किसानों की सुविधा हेतु अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14447 जारी किया गया है। विमित किसान भाई द्वारा आपदा की स्थिति में क्षतिपूर्ति हेतु 72 घंटे के अंदर सूचना देना अनिवार्य है। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें