*-अभियुक्त प्रशान्त कुमार शर्मा को पचास हजार के बंधपत्र पर कोर्ट से मिली जमानत*- वाराणसी --अभियुक्त प्रशांत कुमार शर्मा की ओर से उपरोक्त मामले में अग्रिम जमानत हेतु 28 जुलाई 2025 को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है। अभियुक्त द्वारा कहा गया कि उसका प्रथम अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र है, अन्य कोई अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र किसी अन्य न्यायालय में विचाराधीन नहीं है। इस कथन के समर्थन में अभियुक्त द्वारा जमानत प्रार्थना पत्र के साथ शपथ पत्र भी दाखिल किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा प्रशांत शर्मा की ओर से उक्त मुकदमे में 352, 351 (3),318 (4),316(2), 338 बीएनएस थाना मड़ुवाडीह वाराणसी के मामले में प्रस्तुत जमानत स्वीकार निम्न शर्तों पर किया गया। अभियुक्त 10 दिन के अंदर संबंधित न्यायालय में उपस्थित हों, संबंधित न्यायालय में अभियुक्त को उसके द्वारा मु0 50,000/ के व्यक्तिगत बंध पत्र एवं समान राशि के दो प्रतिभू दाखिल करने पर अभियुक्त को निम्न शर्तों के आधार पर अग्रिम जमानत प्रदान किया गया कि अभियुक्त इस प्रकृति का अपराध पुन: नहीं करेगा, अभियुक्त अभियोजन साक्षियों को प्रभावित नहीं करेगा तथा दौरान विचरण अभियुक्त न्यायालय में प्रत्येक तिथि पर उपस्थित होगा विचरण में सहयोग करेगा और साक्षी के उपस्थित होने पर अनावश्यक रूप से स्थगन प्रस्तुत नहीं करेगा। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें