नहर में डूबे बालक का शव मिला, बच्चे को बचाने कूदा अनुज दिखा हीरो जमानिया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन बाजार स्थित सिंचाई विभाग नहर कालोनी के पास सोमवार शाम करीब 4:30 बजे उस समय हड़कंप मच गया जब नहर में एक बालक के डूबने की सूचना फैली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। शव काे देर रात करीब 11 बजे बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, काशीराम आवास निवासी आठ वर्षीय अनुज शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा ने नहर में एक बच्चे को डूबते देखा। मासूम अनुज ने बिना अपनी जान की परवाह किए, नहर में कूदकर बच्चे को बचाने का साहसी प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव में वह खुद भी डूबने लगा। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने तुरंत बहादुरी दिखाते हुए अनुज को नहर से सुरक्षित बाहर निकाल लिया, हालांकि वह डूबते दूसरे बालक को नहीं बचा सका। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पम्प कैनाल को बंद कराकर बालक की तलाश शुरू कर दी गई। घटनास्थल के पास से एक साइकिल और चप्पल मिलने के आधार पर डूबे हुए बालक की पहचान अरसद (12) पुत्र इम्तियाज निवासी गांधी चौक, स्टेशन बाजार के रूप में हुई। परिजनों ने बहादुरपुर से लेकर काशीराम आवास पुलिया तक नहर में बालक की तलाश की। आखिरकार, रात करीब 11 बजे अरसद का शव सिंचाई विभाग की नहर कालोनी के सामने टूटे रिटर्निग वाल के पास फंसा हुआ मिला। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।घटना के बाद से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि नहर के पास बच्चों को अकेले न जाने दें और सुरक्षा के उपायों को अपनाएं। सलीम मंसूरी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें