मांगो को लेकर बेसिक शिक्षकों ने रोहनिया विधायक को दिया ज्ञापन वाराणसी -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ के बैनर तले बेसिक शिक्षकों के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर रोहनिया विधायक डा.सुनील पटेल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हजारों विद्यालयों को पेयरिंग के नाम पर बंद किया जा रहा है। प्रदेश में 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रधानाध्यापक विहीन करते हुए हजारों प्रधानाध्यापको को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। इसके पूर्व एक ही परिसर में स्थित लगभग 20,000 विद्यालय का संविलियन करके प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त कर दिए गए हैं। वर्तमान में चल रही मर्जर प्रक्रिया से जहां छात्रों से विद्यालयों की दूरी अधिक होगी वहीं हजारों रसोइयों की सेवा भी समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित प्रधानाध्यापकों एवं ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति पर दबाव बनाकर विद्यालय बंद करने के समर्थन में प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। लोकतंत्र में इस प्रकार विद्यालय बन्द करके नौनिहालों की शिक्षा से खिलवाड़, हजारों प्रधानाध्यापकों के पद एवं रसोइयों की सेवा समाप्ति जैसे निर्दयी एवं कठोर निर्णय की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे जन विरोधी व बच्चों की शिक्षा अधिकार से वंचित करने वाले आदेश को निरस्त करने की मांग किया। वहीं डा. सुनील पटेल ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए मांगों को शासन तक प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संत कुमार सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आराजी लाइन के अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, काशी विद्यापीठ के मंत्री अनूप सिंह, राजेश सिंह, संजय राय, वेद प्रकाश सिंह, मनोज कुमार, चंद्र प्रकाश यादव, सकल नारायण सिंह, तूफानी यादव, मनीष सिंह, विवेक सिंह आदि शामिल रहे।विधायक को ज्ञापन सौंपते शिक्षकगण
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें