Top News

*-कार्यालय पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, पुलिस कमिश्नरेट*-श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान् पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक चितईपुर के नेतृत्व में थाना चितईपुर पुलिस द्वारा थाना चितईपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 098/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/109(2)/326(d) BNS में वांछित अभियुक्त अमन सिंह पुत्र जिउत राम नि० नैपुरा खुर्द थाना लंका हाल पता मनोरथपुरी कालोनी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को उसके अपराध का बोध कराकर दिनांक 30.07.25 को आईटीआई स्कूल के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया।घटना का विवरणः- दिनांक 30.07.2025 को थाना चितईपुर टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना चितईपुर में पंजीकृत मु०अ०सं०- 098/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/109(2)/326(d) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को दिनांक17.06.2025 को गौतम नगर कालोनी के पास गिरफ्तारी किया गया था तथा अभियुक्त अमन सिंह पुत्र जिउत राम नि० नैपुरा खुर्द थाना लंका हाल पता मनोरथपुरी कालोनी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष को आईटीआई स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 30.07.2025, आईटीआई स्कूल के पास,विवरण पूछताछः- अमन सिंह उर्फ अमन राजपूत पुत्र जिउत राम नि० नैपुरा खुर्द थाना लंका हाल पता मनोरथपुरी कालोनी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष पूछने पर बता रहा है कि दिनांक15/06/2025 को मैं और अमन भारती ने जोर दबाव देकर विपक्षीगण को बुलाए इसके बाद हम दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगा तभी अचानक से अमन भारती ने अपने पास से कुल्हाडी को निकाला जिसके बाद हम दोनों ने मिलकर वार कर दिया हम लोगो ने विपक्षीगणों की बाइकों को तोड़ फोड़ कर आग लगा दिया। इसका प्रकार अपना बयान अंकित करा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अमन सिंह उर्फ अमन राजपूत पुत्र जिउत राम नि० नैपुरा खुर्द थाना लंका हाल पतामनोरथपुरी कालोनी थाना चितईपुर वाराणसी उम्र करीब 19 वर्ष।गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण -प्र०नि० श्री प्रवीन कुमार थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी।उ0नि0 रवि चौहान थाना चितईपुर कमिश्नरेट वाराणसी का0 महबूब आलम थाना चितईपुर कमि० वाराणसी। रवि शंकर राय की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने