रविवार, 29 जून 2025
विश्व में शांति, देश कल्याण हेतु भक्तों ने 71 वें शोभायात्रा में काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव जी की प्रार्थना*स्वर्णिम रथ पर निकली बाबा कालभैरव जी के स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की शोभायात्रा 50 से ज्यादा स्थानों पर भक्तों ने किया आरती एवं स्वागत*अनरवत शंखनाद, डमरूओं की गड़गड़ाहट, बटुकों के मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र हुआ गुंजायमान, शामिल रही आकर्षक झांकियां**देश के कल्याण के लिए की गई प्रार्थना**आयोजक - स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी वाराणसी* वाराणसी 27जून। शुक्रवार को काशी के कोतवाल, बाबा काल भैरव जी खुद भक्तों को दर्शन देने और पीड़ा हरने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। बाबा श्री कालभैरव जी के स्वर्ण रजत पंचबदन प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए गलियों एवं सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। डमरूओं की गड़गड़ाहट के बीच भक्तों ने बाबा के रथ पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया। बाबा ने नगर भ्रमण के दौरान भक्तों के दुख दर्द को सुना। इस दौरान स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी की ओर से बाबा की गई भव्य आरती और विश्व शांति व देश के कल्याण के लिए की गई प्रार्थना। शुक्रवार को स्वर्णकार क्षत्रिय कमेटी द्वारा सन् 1954 से निकाली जा रही बाबा कालभैरव जी के स्वर्ण रजत प्रतिमा की भव्य 71 वीं शोभायात्रा में पूर्वांचल व काशी के जनप्रतिनिधि, पीठाधीश्वर, सामाजिक व आध्यात्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि के साथ स्वर्णकार समाज के लोग तथा काशी की हजारों धर्म परायण जनता शामिल रही। शोभायात्रा का प्रारंभ बटुकों के मंत्रोच्चार, अनवरत शंखनाद से हुआ। शोभायात्रा चौखंभा स्थित काठ की हवेली पर अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, शोभायात्रा मंत्री जनार्दन वर्मा एवं कमेटी के पदाधिकारी सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने बाबा की आरती उतारी।शोभायात्रा में! अंजना वर्मा की रिपोर्ट वाराणसी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.