शुक्रवार, 27 जून 2025
*बड़ागांव पुलिस ने मोबाइल चोरी व छिनैती करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश,तीन हुए गिरफ्तार भारी मात्रा में मोबाइल और चोरी का माल किया बरामद* वाराणसी सर्विलांस सेल की तकनीकी विश्लेषण,एस ओजी टीम की खुफिया सूचना और बड़ागांव थाना के पुलिस की सक्रियता तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर बड़ागांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को इदिलपुर अण्डरपास के पास से घेराबंदी कर तीन शातिर छिनैतों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों का नाम रितेश पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय निवासी ढढोररपुर थाना राजातालाब, दूसरे का नाम चन्दन पटेल पुत्र घासी पटेल निवासी रमसीपुर थाना राजातालाब तथा तीसरे का नाम जुगेश कुमार मौर्या पुत्र राजेश मौर्य निवासी गंगापुर थाना रोहनिया बताया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न कम्पनियों के 39 एंड्राइड मोबाइल फोन जिनमें आप्पो, सैमसंग, रियलमी,रेडमी आदि के नाम शामिल हैं। इसके अलावा दो लेपटाप (जिनकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए), 1200/ नगदी और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिनका चालान धारा 207 एमवी एक्ट में किया गया। तीनों शातिर छिनैतों को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक बड़ागांव अतुल सिंह ने कहा कि अभियुक्तों ने बताया कि तीनों आपस में मित्र हैं और मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न जनपदों में लगभग डेढ़ वर्ष से मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं। सभी यह अपराध मुख्यतः अपने शौक और खर्चो की पूर्ति करने के लिए करते हैं। अभियुक्त नीतीश पाण्डेय बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है, साथ ही सीएमए की पढ़ाई भी कर रहा है। अभियुक्त चन्दन पटेल हाई स्कूल तक शिक्षित है, जबकि अभियुक्त योगेश मौर्य ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त की है। अभियुक्त के अनुसार 19 जून को बाबतपुर हाईवे स्थित संजय मोटल के पास एक राजगीर से वीवो मोबाइल छीना गया था। 25 मई को हरहुआ वाटर पार्क के सामने दो व्यक्तियों से मारपीट कर दो मोबाइल फोन लूट लिया गया था, जिन्हें 4500/ में राजातालाब पुल के नीचे किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया था। पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी किए गए मोबाइल फोन का लॉक तोड़कर वे उन्हें अज्ञात व्यक्तियों को बेचते थे। बताया कि कुछ मोबाइल जौनपुर, भदोही और मिर्जापुर जनपदों से छीने गए थे। जबकि अन्य मोबाइल सस्ते दामों में खरीदे गए थे।हमसभी मोबाइल फोन को वाराणसी शहर में बेचने के इरादे से जा रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा अचानक गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 317(2),317(4) बीएनएस के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया- गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.