Top News

[13/06, 6:38 pm] नवीन सिंह काशी दीप क्राइम न्यूज़ थाना सिगरा: *वाराणसी में BJP नेता पशुपतिनाथ सिंह की हत्या मामले में आज फैसला आ गया। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 16 हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाई।* बता दें कि विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत ने 16 आरोपियों के खिलाफ अप्रैल 2023 में ही आरोप तय कर दिया था।पशुपतिनाथ सिंह के बेटे रुद्रेश सिंह ने सिगरा थाने में 17 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कराया था। 2 दरोगा सहित 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।नृशंस हत्याकांड की गूंज लखनऊ से लेकर दिल्ली तक थी। 2018 से लगातार केस में सुनवाई जारी थी। हत्याकांड में पीएम ने पत्र लिखकर शोक जताया था। डिप्टी सीएम पीड़ित परिजनों से मिलने घर गए थे। केस में पुलिस के अलावा एसटीएफ को भी लगाया गया था।बेटे ने हत्यारों के लिए फांसी की मांग की है।[13/06, 11:16 pm] नवीन सिंह काशी दीप क्राइम न्यूज़ थाना सिगरा: *नगर निगम तैयार कर रहा है उपचारित घरेलू पानी को पुनः प्रयोग में लाये जाने की कार्ययोजना*।राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार से अनुबन्धित संस्था कॉन्सिल आफ एनर्जी एन्वायरमेन्ट एण्ड वॉटर तथा नगर निगम वाराणसी द्वारा संयुक्त रूप से उपचारित घरेलू पानी को पुनः प्रयोग में लाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 13.06.2025 को स्मार्ट सिटी के सभाकक्ष में नगर निगम वाराणसी तथा कॉन्सिल ऑफ एनर्जी, एन्वायरमेन्ट एण्ड वॉटर द्वारा प्रारम्भिक रूपरेखा तैयार किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुआ। कार्ययोजना की महत्ता के सम्बन्ध में नितिन बस्सी वरिष्ठ प्रोग्राम लीडर कॉन्सिल ऑफ एनर्जी, एन्वायरमेन्ट एण्ड वॉटर द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस परियोजना के क्रियान्वयन उपरान्त स्वच्छ पानी के दुरूपयोग को रोेका जा सकेगा तथा उपचारित पानी को विभिन्न कार्यों हेतु यथा- निर्माण कार्यों, उद्यान सम्बन्धी कार्यों, फायर फाइटिंग कार्य, सड़कों/डिवाइडरों की धुलाई, गाड़ियों की धुलाई आदि में प्रयोग किया जायेगा।नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा कॉन्सिल ऑफ एनर्जी, एन्वायरमेन्ट एण्ड वॉटर के प्रतिनिधियों को नगर क्षेत्र की स्थिति, सीवर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, वॉटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, फायर स्टेशन, कुण्डों/तालाबों, वरूणा व अस्सी नदी का भौतिक निरीक्षण करते हुए विस्तृत परीक्षण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि परियोजना का क्रियान्वयन सुविधाजनक तरीके से हो सके। इस सम्बन्ध में उ0प्र0 जल निगम तथा जलकल विभाग नगर निगम को सहयोग किये जाने हेतु नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित भी किया गया।बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री विनोद कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता श्री मोइनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 सुरेन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचन्द्र, सचिव जलकल श्री ओ0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (आलोक) श्री अजय कुमार सक्सेना, परियोजना अधिकारी डूडा श्रीमती निधि वाजपेयी, जोनल स्वच्छता अधिकारी श्री रविचन्द्र निरंजन आदि उपस्थित थे। सांभार।

Post a Comment

और नया पुराने