Top News

जमानिया काशी दीप विजन रिपोर्ट मंसूर आलम रेलवे स्टेशन बाजार के मुख्य सड़क का की मनमानी ढंग से निर्माण होने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आधा अधूरा सड़क निर्माण होने पर उपजिलाधिकारी से मिलकर लोगों ने मानक सहित सड़क निर्माण कराए जाने के लिए गोहर लगाया। लेकिन इसके बाद भी ठेकेदार के कानों तक चूं तक नहीं रेंगा। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, शंकर वर्मा सहित आदि लोगों ने बताया कि बीचों बीच आधा अधूरा सड़क का निर्माण किया गया। और दोनों तरफ छोड़ दिया गया। जिसके कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी इसका विभागीय स्तर पर कोई निदान नहीं निकल पा रहा है। हल्की बारिश होने के बाद से ही दोनों तरफ खाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। लोगों ने कहा कि आधी अधूरी सड़क निर्माण होने के कारण प्रतिदिन मोटर साइकिल सवार से लेकर ऑटो पलट जा रहे है। लोगों की सहायता से गिरे मोटर साइकिल सवार को खड़ा कराया जाता है। और अगर अधिक चोटे लगती है। तो सरकारी अस्पताल पहुंचाते है। मुन्ना गुप्ता ने बताया कि जबकि ई-रिक्शा, ऑटो चालक को जान जोखिम में डालकर आधा अधूरी निर्माण सड़क से आवागमन करना पड़ता है। इसके साथ ही बाइक सवार, साइकिल सवार से लेकर छात्र-छात्राएं एवं पैदल चलने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है। मुख्य सड़क निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को प्रतिदिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द इसका निदान नहीं किया गया। तो बरसात में पूर्ण रूप से लोगों को समस्या उत्पन्न हो जायेगी। वहीं छात्र-छात्राओं को सम्भल कर रास्ते से गुजरना पड़ता है। सड़क ऊंचा निर्माण होने के कारण कई छात्र-छात्राएं तो गिरकर चोटिल भी हो रही है। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार की मुख्य सड़क को मानक के हिसाब से निर्माण कराया जाएगा। ताकि किसी भी राहगीर और स्थानीय लोगों को तकलीफ ना हो सके।

Post a Comment

और नया पुराने