Top News

ब्रेकिंग न्यूज़ वाराणसी बिजली विभाग जल निगम की घोर लापरवाही आपको बता दें कि वाराणसी के चितईपुर चौराहे पर पंचक्रोशी मार्ग बिजली विभाग द्वारा केबल बिछाने को लेकर जगह-जगह गड्ढा खोदकर जल निगम की सप्लाई का पाइप तोड़कर छोड़ देने से हजारों लीटर जल निगम की पानी मां गंगा नदी की तरफ बह रहा है शिकायत करने के बाद बिजली विभाग कहता है यह हमारा काम नहीं है जल निगम कहता है बिजली विभाग तोड़ा है वही बनवाएगा दोनों विभाग के बीच में तनातनी चल रही है इधर देखा जाए तो दर्जनों स्कूल कॉलेज के बच्चे इस जल जमाव पानी से बच्चे निकल कर विद्यालय जा रहे हैं उसी में सीवर का पानी भी ओवरफ्लो होकर के रोड पर बह रहा है क्षेत्रीय ग्रामीण द्वारा उच्च अधिकारियों के ऊपर शिकायत करने के बाद भी अभी तक किसी का जुह तक नहीं रेंग रहा इधर घर में पानी के लिए त्राहि त्राहि मचा हुआ है भयंकर गर्मी पड़ रही है अगर आज विभाग द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया गया तो चितईपुर चौराहे पर सभी ग्रामीण चक्का जाम करने के बाध्य होंगे ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि आज अगर नहीं बनता है तो सप्लाई विभाग को बंद कराया जाएगा क्योंकि किसी गांव में पानी मिल रहा है किसी गांव में नहीं मिल रहा है सचिन प्रजापति, नंदलाल गुप्ता प्रकाश यादव साधु यादव अशोक जायसवाल राम जी गुप्ता मुन्ना यादव सचन केसरी शैलेंद्र गुप्ता लाल जी जायसवाल लोटन राम राम बाबू यादव लोटन राम कल्पनाथ राव मंटू राव सदरी प्रसाद संजय भारतीय गजानंद भारती राजेंद्र भारतीय नागेंद्र रवि आदि लोगों ने यह निर्णय लिया

Post a Comment

और नया पुराने