Top News

*अभ्यर्थियों का प्रदेश के मुखिया से गुहार कब आएगी उत्तर प्रदेश पुलिस का स्कोर कार्ड**वाराणसी* उ.प्र. पुलिस के 60244 पदों पर फाइनल मेरिट के बाद अब अभ्यर्थियों की आश स्कोर कार्ड के साथ दूसरी मेरिट लिस्ट पर टिकी है। लेकिन पुलिस प्रनोत्ति बोर्ड की तरफ से किसी भी प्रकार का आदेश अभी जारी नही हुआ है। बताते चले की उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी नागरिक 60244 पदों पर सीधी भर्ती हुआ जिसमे नवंबर के लास्ट सप्ताह मे अंतिम परिणाम जारी हुआ। परिणाम मे सफल अभ्यर्थियों का शरीरिक मानक परीक्षा होना बाकी है। अब वही जो अभ्यर्थी कुछ नंबर से सफल नही हो पाए है उनको सेकेंड लिस्ट का इंतज़ार है साथ मे स्कोर कार्ड का भी। अभ्यर्थियों का कहना है कि शरीरिक मानक परीक्षा मे जो बच्चे असफल होंगे उनका सीट खाली रह जायेगा, अगर इसी खाली सीट पर दूसरा लिस्ट बोर्ड जारी कर देता है तो जो कुछ नंबर से अभ्यर्थी सफल नही हो पाए है वो भी सफल हो जायेंगे। वही भर्ती बोर्ड द्वारा कहा गया था की अंतिम परिणाम सूची के आधार पर सभी सफल अभ्यर्थियों के स्कोर कार्ड जारी कर दिया जायेगा लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नही हुआ। अब देखना ये है की क्या सूबे के मुख्य द्वारा इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया होता है या अभ्यर्थियों के आशा निराशा मे मिल जाती है।मंडल ब्यूरो राजेन्द्र प्रसाद की रिपोर्ट

Post a Comment

और नया पुराने