कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चार से फरार वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।जमानियां। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र , पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे। अभियान के तहत वांछित, इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी के साथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में शनिवार को उपनिरीक्षक अरुण पांडेय मय हमराहियों के साथ मुकदमे से फरार 25000 रुपया का इनामिया वांछित अभियुक्त को 10.10 बजे नियमानुसार हिरासत में लिया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया। अभियुक्त का नाम पता इस प्रकार है। लखेंद्र उर्फ लखींद्रर पुत्र बोतल उम्र 35 वर्ष निवासी भैदपुर पांडेय मोड़ थाना कोतवाली जमानियां। बताया जाता है। की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना मिला कि भैदपुर निवासी वांछित अभियुक्त देवाबैरनपुर ढढ़नी मोड़ के पास इधर उधर टहलते देखा गया है। जिसके बाद उपनिरीक्षक अरुण पांडेय पुलिस चौकी इंचार्ज देवैथा, का, अरुण पासवान, का, जितेंद्र कुमार, का, अभिषेक तिवारी मौके पर तत्काल पहुंचकर 25000.00हजार रुपए के फरार वांछित अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों एवं वांछित अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाकर गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निगाह से कोई भी मुजरिम बच नहीं पाएगा। फोटो
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें