Top News

नालों का गिर रहा पानी, कैसे स्वच्छ होंगी गंगाजमानियां। जीवनदायिनी गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए सरकारों की तरफ से पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। लेकिन गंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल होने से उसमें गिरने वाले नाले रोक चाहिए। नगर पालिका परिषद में दर्जनों नालों का गंदा पानी गंगा नदी में गिरते हुए उसे प्रदूषित कर रहा है। गंदगी की वजह से स्नानार्थियों को जहां दिक्कतें हो रही हैं। वहीं इस बात से निराशा भी हो रही है। कि अगर गंगा नदी में नाला का पानी गिरेगा तो पतित पावनी स्वच्छ कैसे होगी। नगर की आबादी 30.40 हजार लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी नाला के माध्यम से पक्का बलुआ घाट एवं खिड़की घाट, कपूरा घाट, सतुआनी घाट, हरपुर घाट, बडेसर घाट, मुनान घाट,सहित अन्य कई गंगा घाटों से गंगा नदी में गिरता है। इसके अलावा तटवर्ती इलाकों का प्रदूषित पानी गंगा नदी में ही जा रहा है। नगर कस्बा के पक्का घाट एवं दुर्गा मंदिर स्थित नाले का गंगा पानी गंगा नदी में सीधे जा कर गिरता है। इससे पानी गंदा होने से स्नानार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नहाने और कपड़ा धोने में प्रयोग किए गए जाने वाले साबुन आदि का केमिकल गंगा तक पहुंच रहा है। केमिकल जल जीवों के लिए खतरा है। कांग्रेस नेता नसीम अख्तर ने मीडिया से भेट वार्ता में बताया कि सरकार गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए तमाम कवायद कर रही है। गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रचार-प्रसार के साथ ही विभिन्न माध्यमों से लोगों को इसके लिए जागरूक कर रही है। पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन जब तक नालों के गंदा पानी को गंगा में गिरने से रोका नहीं जाएगा। तब तक पतित पावनी को स्वच्छ और निर्मल बनाना कैसे संभव हो पाएगा। अगर जीवनदायिनी गंगा को स्वच्छ करना है तो नाला के पानी को बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पतित पावनी का दायरा सिमट जाता है। जगह-जगह काफी लंबी चौड़ी रेत पड़ जाता है। कुछ घाटों पर गंगा का प्रवाह रुक जाता है। इससे घाटों पर गिर रहे नाला के पानी की वजह से गंगा में प्रवाह न होने से गंगा का पानी काला हो जाता है। इससे स्नानार्थियों की परेशानी बढ़ जाती है। लोग स्नान करने से कतराने के साथ ही पूजापाठ के लिए गंगा जल लेने से भी परहेज करते हैं। नाव से लोग गंगा रेत पर जाते हैं और स्नान करने के बाद लौटते हैं। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने