वाराणसी आज दिनांक 24-4-25 को बनारस टैक्सी यूनियन कल्याण समिति द्वारा मडुवाडीह स्टेशन पर समस्त यूनियन कार्यकर्ता एकत्र होकर आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालकर मंडुआडीह चौराहा होते हुए मंडुवाडीह स्टेशन पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्तियां लिए हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुतला दहन किया कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहलगाम जिस तरह बेरहमी से खुलेआम हिंदुओं का हत्या करते हुए दिखाया गया हिंदुओं में काफी रोश व्याप्त है लोगों ने नारा लगाया हिंदू जागो हिंदू जागो बाटोगे तो काटोगे माननीय मोदी जी के संसदीय क्षेत्र में लोगों ने कहा की जाती में मत बटो आगे हम लोगों को एक साथ जुड़कर ईट का जवाब पत्थर से देना कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से अजय यादव रिंकू सेठ सनी निगम हरिवंश चतुर्वेदी मनोज सिंह अजय यादव वीरेंद्र उपाध्याय प्रेम कुमार गुप्ता हृदयनाथ पांडे राज बिहारी राय चंद्रभूषण पांडे प्रदीप राजभर आदि लोग शामिल थे
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें