Top News

दिवसीय संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आगाज, वाराणसी, 24 अप्रैल 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन, वाराणसी संभाग की **संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025** का शुभारंभ आज केंद्रीय हिंदी विद्यालय (बीएचयू परिसर) के एम. पी. थियेटर ग्राउंड में हुआ। प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह, उप प्राचार्य श्री आशुतोष पांडेय और श्री शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से एथलेटिक्स ट्रैक पर क्लैपर बजाकर इस तीन दिवसीय आयोजन की शुरुआत की। 24 से 26 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में संभाग के 18 केंद्रीय विद्यालयों के 211 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 37 अनुरक्षक भी शामिल हैं। इस वर्ष एथलेटिक्स 100 मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, शॉट पुट, डिस्कस, जैवलिन थ्रो, रिले रेस, हॉकी, टेनिस, स्विमिंग और मलखंब सहित कुल 10 खेलों में प्रतिस्पर्धा होगी। बीएचयू की खेल परिषद के सहायक निदेशक *डॉ. खुर्शीद अहमद* के नेतृत्व में 22 अधिकारियों की टीम प्रतियोगिताओं का निरीक्षण और मुल्यांकन करेगी उद्घाटन सत्र में प्राचार्य श्री अशोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, "यह प्रतियोगिता केवल जीत-हार नहीं, बल्कि सामूहिक सीख और खेल भावना को बढ़ावा देने का मंच है। अनुशासन और धैर्य के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लें। उप प्राचार्य श्री आशुतोष पांडेय ने छात्रों को संगठन के मानकों के अनुरूप अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। उप प्राचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार ने जीवन मे खेलों के महत्व और स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी दी/ प्रतियोगिता निर्देशक श्री सुबिन्द कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रतिभागियों के रहने-खाने की व्यवस्था बीएचयू परिसर में की गई है। आयोजन सचिव श्री कमलेश प्रताप सिंह के अनुसार, इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी *राष्ट्रीय स्तर* पर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। शिक्षकों और कोचों की सक्रिय भूमिका आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों और कोचों ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह 26 अप्रैल को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न होगा।

Post a Comment

और नया पुराने