*दिनांक: 20.04.2025*बरेका के स्थापना दिवस एवं काशी काव्य संगम का वार्षिकोत्सव संपन्न*बरेका की स्थापना दिवस और काशी काव्य संगम का पांचवा वार्षिकोत्सव का आयोजन संस्थान बरेका द्वारा संस्थान पुस्तकालय में कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय सिंह, वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी,बरेका रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्थान द्वारा बरेका की स्थापना दिवस पर काशी काव्य संगम के सहयोग से जो साहित्यिक रस धारा बहाई गई है, उससे बरेका कर्मचारी एवं उनके आश्रितों के साथ-साथ आसपास के अन्य लोगों में भी साहित्यिक संवर्धन करने में बड़ा सहयोग करेगा । इसके लिए मैं संस्थान के पदाधिकारीयो को साधुवाद देता हूं । बरेका लोकोमोटिव बनाकर नित्य नए रिकॉर्ड बना रहा है उसी प्रकार काशी काव्य संगम भी साहित्यिक सेवा कर नित नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहा है । मैं संस्थान बरेका व काशी काव्य संगम को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि वह इसी प्रकार साहित्य सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्री हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार,जनसंपर्क अधिकारी, बरेका उपस्थित रहे । कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर श्री आलोक सिंह बेताब की पुस्तक" दिल की किताब" तथा श्री रामजतन पाल की पुस्तक "अंडे की मां " का विमोचन किया गया ।पुस्तक की चर्चा करते हुए श्री हीरालाल मिश्र मधुकर जी ने तथा वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष श्री कंचन सिंह परिहार ने पुस्तक के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा आशा व्यक्त किया इसी तरह यह दोनों लोग साहित्य सेवा करते हुए अन्य पुस्तकों को भी प्रकाशित करेंगे। कार्यक्रम के अगले चरण में साहित्य,सामाजिक व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य कर रहे निम्न लोगों को सम्मानित किया गया:- प्रो॰ सुरेन्द्र प्रताप सिंह - नागरिक अभिनन्दन डॉक्टर जीतेन्द्र नाथ मिश्र - नागरिक अभिनंदन डॉ. राम सुधार सिंह जी - काशी काव्य संगम साहित्य गौरव सम्मान – 2025 डॉ. अशोक कुमार सिंह जी को काशी काव्य संगम गीत गौरव सम्मान - 2025 डॉ॰ सत्या सिंह जी को काशी काव्य संगम सजग लेखनी सम्मान – 2025 शमीम ग़ाज़ीपुरी जी को उस्ताद शायर मयार सनेही स्मृति सम्मान – 2025 डॉ॰ विनोद कैमूरी जी को पं. हरे राम द्विवेदी ‘हरि भैया’ स्मृति सम्मान – 2025रविकांत मिश्र जी को पं. राम प्रवेश तिवारी ‘रागेश’ स्मृति सम्मान – 2025 डॉ॰ लियाक़त अली ‘जलज - प्रोफेसर अर्जुन तिवारी पत्रकारिता सम्मान नरेंद्र कुमार शर्मा - प्रोफेसर अर्जुन तिवारी पत्रकारिता सम्मान काशी युवा प्रतिभा सम्मान -आनंद कृष्ण ‘मासूम’ काशी युवा प्रतिभा सम्मान - पूनम त्रिपाठी काशी युवा प्रतिभा सम्मान -रोहित अग्निहोत्री सम्मान समारोह के बाद कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें निम्न कवियों ने काव्य पाठ कर पूरे माहौल को साहित्यमय बना दिया:- आनंद कृष्ण " मासूम ", विदुषी साहाना, वाराणसी, जय प्रकाश मिश्र 'धानापुरी', वाराणसी , गणेश सिंह 'प्रहरी', वाराणसी ,राम जतन पाल, वाराणसी,सिद्धनाथ शर्मा * सिद्ध *,डॉ जगदीश नारायण गुप्ता बनारस,सूर्यदीप कुशवाहा, वाराणसी, डॉ.आलोक त्रिपाठी वाराणसी,संजय कुमार गुप्ता,डॉ. एकता कुमारी,संजना श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह भुवन,विजय आनंद, बीना राय,ओमप्रकाश "चंचल",रवि कांत मिश्र,साधना शाही,पूनम त्रिपाठी , ऋतू दीक्षित,दिनेश दत्त पाठक ,संतोष कुमार प्रीत, मुनींद्र कुमार पाण्डेय,मुनींद्र कुमार श्रीवास्तव,फ़ायर बनारसी , डा सुनीता सिंह सुधा, वाराणसी,कुंवर सिंह कुंवर, रोहित अग्निहोत्री कानपुर,विजय चंद्र त्रिपाठी,प्रताप शंकर दूबे ,टीका राम आचार्य, करुणा सिंह, मधुलिका राय, डॉक्टर नसीमा निशा , ओम प्रकाश चंचल, विकाश विदिप्त, अखलाक भारतीय, आलोक सिंह बेताब, कंचन सिंह, शमीम गाजीपुरी, डॉक्टर अशोक सिंह, हीरालाल मिश्र, सूर्य प्रकाश मिश्रा, परम हंस तिवारी, महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार, संतोष सिंह इत्यादि इस अवसर पर सर्वश्री श्रीकांत यादव, संयुक्त सचिव कर्मचारी परिषद, श्री अमित यादव, श्री अमित कुमार, मनीष कुशवाहा ,नवीन सिन्हा ,संतोष यादव ,धर्मेंद्र सिंह सदस्य कर्मचारी परिषद, बरेका,श्री शमशेर बहादुर सिंह, संरक्षक ,काशी काव्य संगम, महेंद्र ,राजकुमार, मिथिलेश सिंह, राहुल यादव, मनीष भारती, मदन कुमार, सचिव कर्मचारी क्लब ,सरोज सिंह ,कोषाध्यक्ष ,कर्मचारी क्लब, नरेंद्र, उषा गुप्ता, नन्द लाल, राम करन, अखिलेश कुमार, उप संयुक्त सचिव, संस्थान ,रविंद्र प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव संस्थान ,अरविंद तिवारी, उप सचिव संस्थान, अखिलेश राय ,कोषाध्यक्ष संस्थान, सुशील सिंह, पूर्व सदस्य कर्मचारी परिषद बरेका, इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री आलोक सिंह,सचिव संस्थान बरेका ने किया ।काशी काव्य संगम के बारे में वार्षिक रिपोर्ट काशी काव्य संगम की सचिव डॉ नसीमा निशा ने प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन अखलाक भारतीय ने किया। पूरे कार्यक्रम के संयोजक श्री गिरीश पांडेय बनारसी जी रहे। *राजेश कुमार* जन संपर्क अधिकारी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें