*खेल समाचार।अंडर 20 जूनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कोटा राजस्थान में*। अंडर 20 जूनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन कोटा राजस्थान में 19 से 22 अप्रैल 2025 तक आयोजित हो रही है जिसमें पहले दिन वाराणसी की 62 किलो फ्री स्टाइल में कशिश यादव ने उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। स्वामीनाथ अखाड़े के कल्लू पहलवान की पोती कशिश यादव निवेदिता साई सेंटर में नियमित अभ्यास करती है। पहलवान के मेडल प्राप्त करने पर वाराणसी कुश्ती संघ के पदाधिकारी ने एवं निवेदिता बालिका इंटर कॉलेज परिवार ने बधाई दी।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें