कोतवाली पुलिस 25000.00 हजार के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया। गिरफ्तारजमानियां। कोतवाली पुलिस द्वारा 25000.00 हजार रुपए इनामिया वांछित अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र इद्रीश नट निवासी चौरसा थाना बिहिया जिला भोजपुर बिहार उम्र 25 वर्ष को करीब 23.10 बजे खरगसीपुर उर्फ नई बाजार के पास नियमानुसार हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया। बताया जाता है। की पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा चलाए जा रहे। अभियान के तहत इनामिया वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी जमानियां, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में शनिवार को चौकी इंचार्ज देवैथा उपनिरीक्षक अरुण पांडेय मय पुलिस कर्मियों के चेकिंग अभियान में लगे रहे। उसी समय मुखबिर द्वारा सूचना दी गई। की एक इनामिया वांछित अभियुक्त क्षेत्र के खरगसीपुर उर्फ नई बाजार के पास कही भागने के फिराक में इधर उधर टहल रहा है। सूचना के बाद फौरन पुलिस कर्मी बताए गए स्थान पर पहुंचकर मुकदमे में 25000.00 हजार रुपए इनामिया वांछित अभियुक्त को धर दबोचा। उक्त मौके पर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरुण पांडेय, हे, का,सतीश यादव, एवं सर्विलांस प्रभारी व स्वाट टीम शामिल रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें