Top News

2-- सीडीओ ने आपरेशन त्रिनेत्र का किया समीक्षा बैठक वाराणसी -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा बुधवार को ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा बैठक किया गया। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार ,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं समस्त वेंडर उपस्थित रहे। समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ऑपरेशन त्रिनेत्र का कार्य तेजी से पूर्ण कराने एवं वेंडर को यह निर्देश दिया गया कि जिन ग्राम पंचायतों में त्रिनेत्र का कार्य कर लिया गया है, उन ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन त्रिनेत्र फंक्शनल करने के उपरान्त ही नए ग्राम पंचायत में कार्य प्रारंभ किया जाए तथा लगाए गए ग्राम पंचायत में ऑपरेशन त्रिनेत्र की सेक्टर प्रभारी द्वारा जांच कराई जाए। साथ ही ग्राम पंचायतों में लगे त्रिनेत्र का एक्सिस पुलिस स्टेशनों एवं खंड शिक्षा अधिकारी को भी दिये जाएं।फोटो -02- आपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा बैठक करते सीडीओ

Post a Comment

और नया पुराने